Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

प्रभास की फिल्म ‘राधेश्याम’ का पहला लुक जारी

मुंबई : प्रभास की फिल्म राधेश्याम का पहला लुक जारी कर दिया गया है। यह फ़िल्म राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित है, जिसे गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत किया गया है और यूवी क्रिएशन्स द्वारा प्रोड्यूस्ड किया गया है। फिल्म के पोस्टर में प्रभास और पूजा हेगड़े एक लैंड स्केप में लहरों के बीचों-बीच […]
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मुंबई : प्रभास की फिल्म राधेश्याम का पहला लुक जारी कर दिया गया है। यह फ़िल्म राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित है, जिसे गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत किया गया है और यूवी क्रिएशन्स द्वारा प्रोड्यूस्ड किया गया है। फिल्म के पोस्टर में प्रभास और पूजा हेगड़े एक लैंड स्केप में लहरों के बीचों-बीच खड़े नज़र आ रहे है। राधेश्याम बड़े बजट के साथ बनी एक बड़ी फिल्म है और साल 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। युवी क्रिएशंस के प्रमोद ने कहा, ‘यह हम सभी के लिए एक रोमांचक क्षण है कि हम अपने अगले प्रोजेक्ट, राधेश्याम से प्रभास और पूजा हेगड़े के बहुप्रतीक्षित पोस्टर को रिलीज़ कर रहे है। प्रभास के साथ काम करना हमेशा मजेदार और समृद्ध रहा है।’ टी-सीरीज़ से भूषण कुमार कहते हैं, ‘साहो के लिए प्रभास और यूवी क्रिएशन्स की टीम के साथ काम करना एक अनुभव था, हम एक बहुभाषी फिल्म के साथ अपने प्रोडक्शन का पता लगा सकते हैं और उसका विस्तार कर सकते हैं। जब हमने एक और सहयोग के लिए चर्चा शुरू की, तो राधे श्याम एक साथ काम करने के लिए एकदम सही विकल्प लगा। हमारे घोषणा पोस्टर ने ही इस तरह का प्रोत्साहन दिया है। इस फर्स्ट लुक लॉन्च के साथ हम फिल्म में प्रभास और पूजा की केमिस्ट्री की झलक दिखा रहे हैं और हम इंडस्ट्री के ही कुछ ऐसे लोगों को जानते है जो पहले से ही फिल्म के बारे में और अधिक जानने की जिज्ञासा दिखा रहे हैं।’ फिल्म में पूजा हेगड़े, भाग्यश्री, मुरली शर्मा, सचिन खेडेकर, प्रियदर्शी, साशा छेत्री, कुणाल रॉय कपूर और सथ्यन जैसे शानदार कलाकार भी शामिल हैं। राधेश्याम की सिनेमैटोग्राफी मनोज परमहंस द्वारा की गई है और फिल्म के लिए प्रोडक्शन डिज़ाइनर आर रवीन्दर हैं, जो वीएफएक्स प्रोड्यूसर के रूप में कमल कन्नन के साथ हैं।

Advertisement
Advertisement
×